

बालाजी डिफेन्स एकेडमी देश का सर्वश्रेष्ठ फिजिकल सेंटर है, यहाँ पर फिजिकल की तेयारी के अनुरूप वातावरण उपलब्ध करवाया जाता है |
किसी भी फिजिकल परीक्षा में उत्तीर्ण होने की सबसे बेहतर जगह Balaji Defence Academy है, यहाँ पर परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए राजस्थान की टॉप फैकल्टी के द्वारा पेपर की तैयारी के साथ साथ उन्हें मॉडल टेस्ट पेपर भी हल करवाये जाते है, बच्चों को एग्जाम के अनुरूप वातावरण उपलब्ध करवाया जाता है |
Balaji Defence Academy बच्चों को सेना परीक्षा की तैयारी के साथ साथ उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से बेहतर बनाने के लिय अनुभवी स्टाफ उपलब्ध करवाता है, आज यह स्टाफ सबसे ज्यादा सलेक्सशन देने वाला स्टाफ बन गया है | बच्चों से प्रतिदिन सुबह दौड़ व शाररिक व्यायाम करवाया जाता है |
फिजिकल परीक्षा में पास होने के लिय मैनेजमेंट बहुत आवयश्क है, Balaji Defence Academy अपने बेहतर स्टाफ व अच्छे मैनेजमेंट के द्वारा सबसे ज्यादा सलेक्सशन देने वाली एकेडमी बन गयी है, आज यहाँ पर पुरे देश से बच्चे आ कर Army, SSC, एयर फोर्स, नेवी, राजस्थान पुलिस, दिल्ली पुलिस, रेलवे डी ग्रुप में अपनी सेवाएँ दे रहे है |
बालाजी डिफेन्स एकेडमी देश का सर्वश्रेष्ठ फिजिकल सेंटर है, यहाँ पर फिजिकल की तेयारी के अनुरूप वातावरण उपलब्ध करवाया जाता है |
अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिय सही सेंटर को चुनना बहुत जरुरी है, मैंने चुना है बालाजी एकेडमी को जिसने मेरे लक्ष्य को प्राप्त करने में मेरी मदद की, में धन्यवाद देना चाहूंगा बालाजी डिफेन्स एकेडमी के संस्थापक को
जीवन में सफल होने के लिय लाखोँ लोग मेहनत करते है, लेकिन सफल वही हो पाते है जिनको मार्गदर्शन करने वाला सही मिलता है, मुझे मिला बालाजी डिफेन्स एकेडमी का मार्गदर्शन